;

New for SSC CGL students

Wednesday 5 August 2015

General Knowledge in Hindi 15

पोस्ट 439

General Knowledge in Hindi 15

1. भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ? -- वारेन हेस्टिंग्स (Warren Hastings )

2. भारत के अंतिम गवर्नर जनरल कौन थे ? -- चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

3. SDR का पूर्ण रूप है -- स्पेशल ड्राइंग राइट्स (Special Drawing Rights )

4. HD का पूर्ण रूप है  --- हाई डेफिनिशन (High Definition)

5. LOL जो की मेसेजिंग में काफी इस्तेमाल किया जाता है उसका पूर्ण रूप है -- जोर से हंसना (Laughing Out Loud )

6. ग्रीन बैंकिंग का अर्थ है --- बैंको द्वारा पर्यावरण के अनुकूल परियोजनाओं को वित्त दिया जाना

7. एक महान रोमांटिक नाटक कादंबरी का लेखक कौन था ? --- बाणभट्ट

8. 'व्हाट वेंट रोंग '(What Went Wrong ) पुस्तक की लेखिका कौन है ? -- किरण बेदी

9. भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया था ? -- सोवियत  संघ के सहयोग से

10. चाँद पर उतरने वाला पहला व्यक्ति कौन था ? -- नील आर्मस्ट्रांग (Neil Armstrong )

11. नील आर्मस्ट्रांग चाँद पर जिस अंतरिक्ष यान से उतरे थे उसका नाम क्या है ? -- अपोलो 11

12. चाँद पर दुसरे नंबर पर उतरने वाला व्यक्ति कौन था ? -- बज एल्ड्रिन (Buzz Aldrin )

13. मानव ने चाँद पर  सबसे पहले कदम कब रखे ? --  20 जुलाई 1969

14 . गिर वन किसके लिए प्रसिद्ध है? --- शेर सैंक्चुअरी (Lions )

15. श्वेत कोयला किसे कहते हैं ? --- जल विद्युत को

16. उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसन्धान केंद्र का नाम है -- हिमाद्रि (Himadri )

17. चाँद पर सबसे पहले किस देश का व्यक्ति उतरा ? --- अमेरिका

18. भारत सरकार की योजना आशा का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ? -- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

19. वर्ष 2008 में प्रकाश एवं मन्दाकिनी आम्टे किस अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए थे ? -- रैमन मैग्सेसे पुरस्कार से

20. वर्ष 2014 का शांति के लिए नोबेल पुरुस्कार भारत के किस व्यक्ति को साझे में मिला ? -- कैलाश सत्यार्थी

Advertisements



21. 'अ मेन एंड अ मोटरसाइकिल ' बुक किसने लिखी ? --- बेट्टे डैम (Bette Dam )

22. भारत सरकार ने जेंडर बजटिंग (Gender Budgeting ) किस प्रयोजन से शुरू की है ? -- यह सुनिश्चित करने के लिए की सभी योजनाओं को महिला कल्याण के लिए बजट सपोर्ट मिले।

23. भारत के राष्ट्रपति जो राष्ट्रपति बनने से पहले भारत रत्न से सम्मानित हुए हैं  --- डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन , डा. जाकिर हुसैन  तथा डा. एपीजे अब्दुल कलाम

24. भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति कौन थे ? --- जाकिर हुसेन

25. पशुओं में 'मिल्क फीवर' बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ? --- कैलसियम की कमी

26. मानव शरीर के किस अंग द्वारा यूरिया(Urea ) को रक्त से फ़िल्टर किया जाता है ? -- वृक्कों (kidneys ) द्वारा

27.  जोहान्सबर्ग में हुए मिस वर्ल्ड 2008 प्रतियोगिता की विजेता कौन थी ? -- सेन्या सुखिनोवा (Ksenya Sukhinova )

28. किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरुस्कार मिला है ? -- अमर्त्य सेन को

29. भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान किस वाद्य यन्त्र के वादन में विख्यात रहे ? -- शहनाई

30. बैक टू द वेदाज (वेदों की ओर लौटो) नारा किसने दिया था ? -- दयानंद सरस्वती

31. प्रसिद्ध झंडा गीत "झंडा ऊँचा रहे हमारा " की रचना किसने की थी ? -- श्यामलाल प्रशाद गुप्त

32. दिल्ली के किस सूफी संत ने कहा था "Hanooz Dilli Door Ast "(दिल्ली अभी दूर है )? -- निजामुद्दीन औलिया ने

33. नैनो टेक्नोलॉजी किस आकार की रचना का प्रयोग करती है  = 10 (-9 ) मीटर ten टू the पावर माइनस नाइन

34. महात्मा गांधी द्वारा स्थापित हरिजन सेवक संघ के संस्थापक अध्यक्ष (Founder President ) कौन थे? -- अमृतलाल ठक्कर

35. पद BRICS में R किसके लिए इस्तेमाल किया गया है ? -- रूस (Russia) के लिए

36. किस भारतीय स्थान को 'अंतरिक्ष नगर ' के नाम से भी जाना जाता है ? -- श्रीहरिकोटा को

37.  FDI का पूर्ण रूप है  --- Foreign Direct Investment

38. NASDAQ में सूचीबद्ध होने वाली पहली भारतीय कंपनी कौनसी है ? -- इनफ़ोसिस (Infosys)

39. पूँजी बाजार का विनियामक (Capital Market Regulator ) है  --- सेबी (SEBI)

40. SEBI का पूर्ण रूप है --- Securities and Exchange Board of India

More Important Links



  • General Knowledge in Hindi 11 


  • No comments:

    Post a Comment

    Advertisements

    NOte

    COpy PAstE On tHIs sITe iS DisABleD As wE ResPEct COpyRIghT