Post 395
महत्वपूर्ण आविष्कार , खोज प्रश्नोत्तर GK Questions in Hindi
ये कुछ ऐसे तत्थ्य हैं जो आपको पता होने चाहिए यदि आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको ये याद कर लेने चाहिए।
- रेडियो का आविष्कार - गुग्लिलमो मार्कोनी
- स्टीम इंजिन का आविष्कार - जेम्स वॉट
- टेलीविजन का आविष्कार किया-जे. एल. बेयर्ड
- रडार का आविष्कार किया-टेलर एवं यंग
- गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने किया-न्युटन ने
- सिरका व अचार में कौन सा अम्ल होता है-एसिटिक अम्ल
- निबू एवं नारंगी में कौन सा अम्ल होता है-साइट्रिक अम्ल
- दूध खट्टा होता है-उसमें उपस्थित लैक्टिक अम्ल के कारण
- मतदाताओं के हाथ में लगाये जाने वाली स्याही होती है-सिल्वर नाइट्रेट
- पृथ्वी अपने अछ पर घूमती है-पश्चिम से पूर्व की ओर
- प्याज व लहसुन में गंध होता है-उसमें उपस्थित पोटैशियम के कारण
- x-किरणों की खोज की-रोन्ट्जन ने
- स्कूटर के अविष्कारक-ब्राड शा
- रिवाल्वर के अविष्कारक-कोल्ट
- समुद्र की गहराई नापते हैं-अल्टी मीटर द्वारा
- डी.एन. ए. संरचना का माडल दिया-वाटशन व क्रिक ने
- प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व-यूरिया
- टेलिफोन के अविष्कारक-ग्राहम बेल
- भारत द्वारा छोडा गया पहला उपग्रह-आर्य भट्ट
- पेन्सिलीन की खोज की-एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने
- चेचक के टीके की खोज की-जेनर ने
- जीव विज्ञान के जन्मदाता-अरस्तु
- डाइनामाइट के अविष्कारक-अल्फ्रेड नोबल
- चन्द्रमा पर उतरने वाला पहला आदमी-नील आर्म स्ट्रांग
- अंतरिक्ष में जाने वाले पहले आदमी-यूरी गगारिन
- सबसे बडी हड्डी-फीमर जांघ की
- सबसे छोटी-स्टेपिज कान की
- संसार का सबसे बडा पुष्प-रेफ्लेसीया
- किस विटामिन में कोबाल्ट होता है-B12
- एनिमिया किस विटामिन से ठीक हो जाता है- B12
- रतौधी रोग किस विटामिन के कमी से होता है-विटामिनA
- विटामिन B की कमी से कौन सा रोग होता है-बेरी बेरी
- टायफायड से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है-आंत
- रेबिज के टीके की खोज किसने की-लुई पाश्चर ने
- हैजा व टीबी के जीवाणुओं की खोज की-राबर्ट कोच(1982)
- रक्त में पाया जाता है -लौह तत्व
- एक्स किरणे हैं-विधुत चुम्बकीय किरणें
- पानी में हवा का बुलबला होता है-अवतल लेंस
- विषुवत रेखा पर किसी वस्तु का भार होगा-न्यूनतम
- सूर्योदय से पहले सुर्य दिखने का कारण-प्रकाश का अपवर्तन
- इन्द्रधनुष बनने का कारण-अपवर्तन
- ताप बढने पर ध्वनि की चाल पर क्या प्रभाव पडता है-बढ़ जाती है
- यदि हम चन्द्रमा पर से आकाश देखे तो कैसा दिखाई देगा-काला
- यूरिया को शरीर से अलग करते हैं-गुर्दे
- मानव त्वचा का रंग बनता है –मेनालिन के कारण
- कच्चे फलों को पकाने में काम आता है-एसिटिलीन
- चिट्टी,मधुमखी बिच्छू इत्यादी के काटने से जलन व खुजली क्यों होती है-फार्मिक एसिड के कारण
- शरीर के लिए विटामिन डी का निर्माड करती है-हमारी त्वचा
- सूर्य की रोशनी में कौन सा विटामिन पाया जाता है-D,K
- कृत्रिम वर्षा होती है-सिल्वर आयोडायड के कारण
- साल्क टीका किस रोग में लगाया जाता है-पोलियो
- जल की बूद किस कारण गोलाकार होती है-घर्षण के कारण
- कौन सी धातु द्रव रूप में पायी जाती है-पारा
- पीलिया से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है-यकृत
- विक्रम सराभाई अंतरिक्ष केन्द्र कहाँ है-तिरूअन्तपूरम
- शोर किसमें नापा जाता है-डेशीबल
- सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर आता है-लगभग आठ मिनट मे
- मानव हृदय में कितने वाल्व होते हैं-चार
- वायुमडलीय दाब नापते हैं-बैरो मी से
- पियुष ग्रन्थि कहाँ होती है-मस्तिष्क के आधार में
- नाभिकीय रिएक्टर मे मन्दक होता है-भारी जल
- हसाने वाली गैस-नाइट्रस आक्साईड-खोजकर्ता प्रीस्टाले
- गाडीयों में ड्राइवर के पास होता है-उत्तल लेन्स
- रेफ्रिजरेटर के अविष्कारक-जे.पार्किंस
- निकट दृष्टि दोस में प्रयुक्त होता है-अवतल लेंस दूर में उत्तल
- हमें थकान लगती है-लैक्टिक अम्ल के कारन
- आतिसबाजी में लाल रंग होता है-स्ट्रांसियम के कारण
- सेव मे होता है –मैलिक एसिड
- अंगूर मे-टार्टरिक एसिड
- सोडा वाटर में-कार्बोनिक एसिड
- आतिसबाजी में हरा रंग होता है-बेरियम के कारण
- वशा मे घुलनशील विटामिन-A,D,E,K
- जल मे घुलनशील विटामिन-B,C
- पेट्रोल मे होता है-हाइड्रोजन एवं कार्बन
- पत्तियाँ हरी क्यों होती हैं-क्लोरोफिल के कारण
No comments:
Post a Comment