;

New for SSC CGL students

Showing posts with label in Hindi. Show all posts
Showing posts with label in Hindi. Show all posts

Friday 24 July 2015

प्रमुख देशो के राष्ट्रीय खेल GK Trick Hindi

Post 410

प्रमुख देशो के राष्ट्रीय खेल

इस ट्रिक से आप संसार के मुख्य देशो में से कुछ के राष्ट्रिय खेल आराम से याद रख सकते है। आइये जानते है इस ट्रिक के बारे में। 



Trick:
अमेरिका की बॉल, ब्राजिल-फ्रांस व रूस कि फुटबॉल, मलेशिया-इंडोनेशिया कि बैडमिंटन तथा चीन कि टेबल के साथ-साथ भूटान कि तीरंदाजी और भारत पाक की हॉकी विश्व प्रसिध है.

अमेरिका-------------बेसबॉल
ब्राज़ील---------------फुटबॉल
फ्रांस------------------फुटबॉल
रूस-------------------फुटबॉल
मलेशिया------------बैडमिंटन
इंडोनेशिया----------बैडमिंटन
चीन------------------टेबल टेनिस
भूटान----------------तीरंदाजी
भारत ------------हॉकी
पाकिस्तान  ------ हॉकी

General Knowledge in Hindi Questions

Post 405

General Knowledge in Hindi Questions

1. लोक सभा तथा राज्य सभा की संयुक्त बैठक कब होती है? → संसद का सत्र शुरू होने पर
2. किस व्यक्ति ने वर्ष 1922 में यह माँग की कि भारत के संविधान की संरचना हेतु गोलमेज सम्मेलन बुलाना चाहिए? → मोती लाल नेहरू
3. कांग्रेस ने किस वर्ष किसी प्रकार के बाह्य हस्तक्षेप के बिना भारतीय जनता द्वारा संविधान के निर्माण की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया था? → 1936
4. वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने व्यस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की? → जवाहर लाल नेहरू
5. वर्ष 1942 में किस योजना के तहत यह स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचित संविधान सभा का गठन होगा, जो युद्धोपरान्त संविधान का निर्माण करेगी? → क्रिप्स योजना
6. राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फ़िल्म अभिनेत्री कौन थीं? → नरगिस दत्त
7. संविधान संशोधन कितने प्रकार से किया जा सकता है? → 5
8. कैबीनेट मिशन योजना के अनुसार, संविधान सभा के कुल कितने सदस्य होने थे? → 389
9. संविधान सभा के लिए चुनाव कब निश्चित हुआ? → जुलाई 1946
10. किसी क्षेत्र को ‘अनुसूचित जाति और जनजाति क्षेत्र’ घोषित करने का अधिकार किसे है? → राष्ट्रपति

Advertisements


11. संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया?→ जवाहरलाल नेहरू
12. भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं? → 24
13. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी?→ 9 दिसम्बर, 1946
14. पुनर्गठन के फलस्वरूप वर्ष 1947 में संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी रह गयी? → 299
15. संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया था? → हैदराबाद
16. भारतीय संविधान में किस अधिनियम के ढांचे को स्वीकार किया गया है? → भारत शासन अधिनियम 1935
17. राष्ट्रपति चुनाव संबंधी मामले किसके पास भेजे जाते हैं? → उच्चतम न्यायालय
18. प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था? → जी. वी. मावलंकर
19. पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया? → 20 जुलाई, 1951
20. संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के सम्बन्ध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया? → 1955
21. प्रधानमंत्री बनने की न्यूनतम आयु है? → 25 वर्ष
22. जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ?→ सितम्बर 1946
23. मुस्लिम लीग कब अंतरिम सरकार में शामिल हुई?→ अक्टूबर 1946
24. संविधान सभा की पहली बैठक किस दिन शुरू हुई? → 9 दिसम्बर 1946
25. संविधान सभा का पहला अधिवेशन कितनी अवधि तक चला? → 9 दिसम्बर 1946 से 23 दिसम्बर 1946
26. देश के स्वतन्त्र होने के पश्चात संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई? → 31 अक्टूबर 1947
27. संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया? → सच्चिदानन्द सिन्हा
28. संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष कौन था? → डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
29. संविधान निर्माण की दिशा में पहला कार्य ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ था 22 जनवरी 1947 को यह प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया?→ जवाहर लाल नेहरू
30. भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का चुनाव किया गया था?→ संविधान सभा द्वारा
31. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार, भारत के शासन की सर्वोच्च सत्ता किसमें निहित्त है? → जनता
32. भारत के प्रथम सिख प्रधानमंत्री कौन है? → मनमोहन सिंह
33. प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र देने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं? → मोरारजी देसाई
34. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है? → राष्ट्रपति
35. भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी ‘आत्मा’ की आख्या प्रदान की गयी है? → प्रस्तावना
36. केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? → एर्नाकुलम
37. राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का निर्वाचन कौन करता है? → विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
38. 31वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गयी है? → 545
39. हरियाणा राज्य कब बना था? → 1 नवम्बर, 1966
40. दीवानी मामलों में संसद के सदस्यों को किस दौरान गिरफ़्तार नहीं किया जा सकता? → संसद के सत्र के दौरान, संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन पूर्व तक, संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन बाद तक
41. संघीय मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र देने वाले प्रथम मंत्री कौन थे? → श्यामा प्रसाद मुखर्जी
42. भारत के संपरीक्षा और लेखा प्रणालियों का प्रधान कौन होता है? → भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
43. लोकसभा के अध्यक्ष को कौन चुनता है? → लोकसभा के सदस्य
44. कौन उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनी? → सुचेता कृपलानी

Advertisements



45. प्रथम लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या कितनी थी? → 1874
46. भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री कौन रहे हैं? → सरदार वल्लभ भाई पटेल
47. सबसे लम्बी अवधि तक एक ही विभाग का कार्यभार संभालने वाले केन्द्रीय मंत्री कौन थे? → राजकुमारी अमृत कौर
48. दादरा एवं नगर हवेली किस न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आता है? → मुम्बई उच्च न्यायालय
49. मूल संविधान में राज्यों को कितने प्रवर्गों में रखा गया? → 4
50. लोकसभा की सदस्यता के लिए उम्मीदवार को कितने वर्ष से कम नहीं होना चाहिए? → 25 वर्ष

और पढ़िए 

Thursday 23 July 2015

Bharat Ratna Awardees

Post 404
भारत रतन पुरस्कार विजेता (नाम तथा वर्ष):


45.  मदन मोहन मालवीय (2015)
44. अटल बिहारी वाजपेयी (2015)
43. सचिन तेंदुलकर (2014 )
42. सी एन आर राव (2014 )

41. पंडित भीमसेन जोशी (2009)
40.
कुमारी लता दीनानाथ मंगेशकर (2001)
39.
उस्ताद बिस्मिल्ला खान (2001)
38.
प्रोफेस्सर अमर्त्य सेन (1999)
37.
लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई (1999)
36.
लोकनायक जयप्रकाश नारायण (1999)
35.
पंडित रविशंकर (1999)
34.
श्री चिदम्बरम ने एस (1998)
33.
श्रीमती शंमुखावादिवु सुब्बुलक्ष्मी मदुरै (1998)
32. (
डॉ.) श्री पार्क अवुल जैनुलब्दीन अब्दुल कलाम (1997)
31.
श्रीमती. अरुणा आसाप अली (1997)
30.
गुलजारी श्री लाल नंदा (1997)
29.
श्री जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा (1992)
28.
श्री मौलाना अबुल कलाम आजाद (1992)
27.
श्री सत्यजीत रे (1992)
26.
श्री मोरारजी देसाई रंछोदजी (1991)
25.
श्री राजीव गांधी (1991)
24.
सरदार वल्लभभाई पटेल (1991)
23.
डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर (1990)
22.
डॉ. रोलिह्लाहला नेल्सन मंडेला (1990)
21.
सिल्विया मरुदुर श्री रामचंद्रन (1988)
20.
खान अब्दुल गफ्फार खान (1987)
19.
श्री आचार्य विनोबा भावे (1983)
18.
मदर टेरेसा (एग्नेस गोंक्स्हा टेरेसा) (1980)
17.
श्री कुमारस्वामी कामराज (1976)
16.
वराहगिरी श्री वेंकट गिरि (1975)
15.
श्रीमती इंदिरा गांधी (1971)
14.
श्री लाल बहादुर शास्त्री (1966)
13.
डॉ. पांडुरंग वामन केन (1963)
12.
डॉ. जाकिर हुसैन (1963)
11.
डॉ. राजेंद्र प्रसाद (1962)
10.
डॉ. बिधान चन्द्र रॉय (1961)
9.
श्री पुरुषोत्तम दास टंडन (1961)
8.
डॉ. धोंडे केशव कर्वे (1958)

Advertisements



7.
पं.. गोविंद वल्लभ पंत (1957)
6.
डॉ. भगवान दास (1955)
5.
श्री जवाहरलाल नेहरू (1955)
4.
डॉ. मोक्षगुन्दम विवेस्वरया (1955)
3.
श्री चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (1954)
2.
डॉ. चंद्रशेखर वेंकट रमन (1954)
1.
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1954)

Wednesday 22 July 2015

General Knowledge in Hindi 11

Post 396

General Knowledge in Hindi 11

Question 1 पुराणो की कुल संख्या है ?

A) 12
B) 14
C) 18
D) 19

Answer: 18

Question 2 नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना का युग कौन-सा था ?

A) मौर्य
B) कुषाण
C) गुप्त
D) पाल

Answer: गुप्त

Question 3 'गुलाबी शहर' के नाम से जाना जाता है

A)कोलकाता
B)पटना
C)शिमला
D)जयपुर

Answer: जयपुर

Question 4 भारत पाकिस्तान का प्रथम युद्ध कब हुआ था ?

A) 1962
B) 1963
C) 1964
D) 1965

Answer: 1965

Advertisements


Question 5 गाँधीजी का जन्म किस राज्य मेँ हुआ था?

A) गुजरात
B) पंजाब
C) बिहार
D) राजस्थान

Answer: गुजरात

Question 6 भारत की सबसे बड़ी झील कौनसी हैं ?

A) चिल्का झील
B) वुलर झील
C) लोनार झील
D) सांभर झील

Answer: वुलर झील

Question 7 राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?

A) प्रधान मंत्री
B) गृह मंत्री
C) योजना आयोग का उपाध्यक्ष
D) योजन आयोग का सचिव

Answer: प्रधान मंत्री

Question 8 भारतीय रुपए को प्रतीक चिन्ह किसने दिया?

A) डी उदय कुमार
B) टी प्रभात कुमार
C) एम जानकी प्रसाद
D) इनमें से कोई नहीं 

Answer: डी उदय कुमार

Question 9 सबसे शुद्ध जल किसका होता है?

A) समुद्र का
B) नदी का
C) कुऔ का
D) वर्षा का

Answer: वर्षा का

Question 10 “क्रिकेट का मक्का " किस मैदान को कहा जाता है?

A) पर्थ
B) मेलबर्न
C) लॉर्डस्
D) ऐडिलेड

Answer: लॉर्डस्

कुछ महत्वपूर्ण रोचक जानकारी अमीर - गरीब

Post 394
कुछ महत्वपूर्ण रोचक जानकारी अमीर - गरीब 
1 . दुनिया का सबसे अमीर देश लक्जेमबर्ग (Luxembourg) है। इस देश की कुल औसतन प्रति व्यक्ति धन (जीडीपी प्रति व्यक्ति )  लगभग  $110,697.03 (As of 2013 ) है। इसे हम भारतीय रूपये से तुलना करें तो वहां का हर एक व्यक्ति लगभग 70 लाख रूपये का मालिक है। लक्सेम्बर्ग की जीडीपी क़तर से कहीं ज्यादा है। और इस तरह लक्सेम्बर्ग दुनिया का सबसे अमीर देश है। 
Luxembourg is the richest country of the word.

2 . दुनिया का सबसे गरीब देश मलावी (Malawi)  है।  इस देश की जीडीपी प्रति व्यक्ति मात्र $ 226.46  है जो की भारतीय मुद्रा में कुल 14389.60 रूपये होते हैं। (2013 के अनुसार )
Malawi is the poorest country of the world.

3. हमारे देश भारत की जीडीपी प्रति व्यक्ति 1,498.87 USD(2013  के अनुसार ) है और हमारी रैंकिंग ठीक ठाक सी हैं हमारे देश के इतना लुटे जाने के बावजूद। ये रूपये में कुछ 96 हजार रूपये के लगभग होते है। 

Advertisements




4 . और इस तरह अगर हम भारत के राज्यों को देखे तो महाराष्ट्र सबसे अमीर राज्य है और लक्षवद्वीप सबसे गरीब राज्य है। 
Maharashtra is the richest state of india having GDP($233 billion as of 2014) and Lakshadweep is the poorest state of India having GDP($60 million as of 2014).

5. सबसे ज्यादा अमीर शहर जापान की राजधानी टोक्यो है। इस शहर की जीडीपी $ 1520 billion है। ये दुनिया का सबसे धनी शहर है। 
Richest /Wealthiest city of the world in Japan's Tokyo having GDP $1520 Billion.

6 . बिलगेट्स दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति है इनके पास कुल पैसा $79.2 Billion है और आय का जरिया माइक्रोसॉफ्ट है। 
As of 2015 Facts and Acc to Forbes List of Richest people 2015, Bill Gates is the richest person of the world having his Net Worth $79.2 Billion.

7. फ़ोर्बेस मैगज़ीन 2015 के अनुसार मुकेश अम्बानी भारत देश के सबसे अमीर व्यक्ति है। 
According to Forbes list of richest people Mukesh Ambani is the richest person of India having his Net Worth $ 23.6 Billion from his all businesses.

Advertisements



People are also reading

Punjab General Knowledge in Hindi and English

Punjab General Knowledge in Hindi and English

Punjab which is also spelt Panjab is the northwest region of India. On its boundaries to the east is Himachal Pradesh, to the south and southeast is Haryana,Rajasthan in southwest, Country Pakistan in west and in North Punjab is bounded by Indian State Jammu and Kashmir. The name Punjab was given to the region by Maharaja Ranjeet Singh. Punjab means Land of Five Rivers (Sutlej, Beas, Rabi,Chenab and Jhelum).
पंजाब भारत का उत्तर पश्चिमी हिस्से का एक राज्य है जो कि  अपने पूर्व दिशा में हिमाचल प्रदेश से घिरा हुआ है  और उत्तर में जिसके जम्मू कश्मीर है। पंजाब के दक्षिण में पाकिस्तान है और कुछ दक्षिणी हिस्से और दक्षिणी पश्चिम में हरियाणा और राजस्थान है। पंजाब को यह नाम महाराजा रणजीत सिंह ने दिया। पंजाब को पांच नदियों की धरती कहा जाता है। ये पांच नदियां है - सतलुज ,ब्यास ,राबी चेनाब और झेलम।

पंजाब से जुड़े सभी पोस्ट / All post related to Punjab
पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री / Punjab CM
पंजाब की राजधानी / Capital of Punjab
GK Questions in Hindi and English (Punjab)
Punjab State Symbols (State Animal, State Bird, State Tree)
Punjab State Official Language, State Dance, State Sport

Advertisements



Advertisements

NOte

COpy PAstE On tHIs sITe iS DisABleD As wE ResPEct COpyRIghT