;

New for SSC CGL students

Showing posts with label in Hindi. Show all posts
Showing posts with label in Hindi. Show all posts

Wednesday 29 July 2015

GK Questions in Hindi 12

Post 413

GK Questions in Hindi 12

प्रश्न 1 'अनहैप्पी इण्डिया' के लेखक कौन हैं?

A. बाल गंगाधर तिलक 
B. लाला लाजपत राय
C. मौलाना अबुल कलाम 
D. आजाद जवाहरलाल नेहरू

Answer: लाला लाजपत राय

Question 2 अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

A. आचार्य जी.एन रंगा 
B. स्वामी सहजानन्द 
C. दीवान चमनलाल 
D. लाला लाजपत राय

Answer: लाला लाजपत राय

Question 3 इन्दिरा गाँधी सेन्टर फॉर एटॉमिक रिसर्च कहाँ स्थित है?

A. कोलकाता
B. कैंगा
C. काकरापार
D. कलपक्कम

Answer: कलपक्कम

Advertisements


Question 4 औरंगजेब किसका पुत्र था?

A.बाबर
B. हुमायूँ
C. अकबर
D. शाहजहां

Answer: शाहजहां

Question 5 'भारत कोकिला' किसे कहा जाता है?

A. विजयलक्ष्मी पण्डित
B. सरोजनी नायडू
C. सुचेता कृपलानी
D. अरुणा आसफ अली

Answer: सरोजनी नायडू

Question 6 अंग्रेज पुलिस अफसर कैप्टन सांडर्स को किसने गोली मारा था?

A. चन्द्रशेखर आजाद
B. भगतसिंह
C. रामप्रसाद
D. बटुकेश्वर दत्त

Answer: भगतसिंह

Advertisements


Question 7 महाभारत के रचयिता कौन हैं?

A. वाल्मीकि
B. वेदव्यास
C. कालिदास
D. तुलसीदास

Answer: वेदव्यास

Question 8 HDFC बैंक, जो कि भारत का निजी क्षेत्र का बैंक है, का पंजीकृत कार्यालय कहाँ है?

A. नई दिल्ली
B.चेन्नई
C. मुम्बई
D. बेंगलोर

Answer: मुम्बई

और अधिक प्रश्नो के लिए निचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करो 

Sunday 26 July 2015

शहर ------ नदी ----- राज्य City ----- River ----- States

Post 412 City and Rivers of India in Hindi


इस लिस्ट के द्वारा आप यह जान सकते है की भारत का कौनसा शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ है व वह किस राज्य में पड़ता है। इस पेज से लगभग 1 - 2 प्रश्न तो हर परीक्षा में पूछ लिए जाते है। 

City ----- River  ----- States 

शहर ------  नदी ----- राज्य

आगरा ----- यमुना ----- उत्तर प्रदेश
अहमदाबाद ----- साबरमती ----- गुजरात
इलाहाबाद -----  गंगा -----  उत्तर प्रदेश
अयोध्या ----- सरयू ----- उत्तर प्रदेश
बद्रीनाथ ----- गंगा ----- उत्तराखंड
कोलकाता ----- हुगली ----- पश्चिम बंगाल
कटक ----- महानदी ----- ओडिशा
नई दिल्ली  ----- यमुना ----- दिल्ली
डिब्रूगढ़ ----- ब्रह्मपुत्र  ----- असम
फिरोजपुर ----- सतलज ----- पंजाब
गुवाहाटी ----- ब्रह्मपुत्र ----- असम
हरिद्वार ----- गंगा ----- उत्तराखंड
हैदराबाद ----- मूसी ----- तेलंगाना
जबलपुर ----- नर्मदा ----- मध्य प्रदेश
कानपुर ----- गंगा ----- उत्तर प्रदेश
कोटा ----- चंबल ----- राजस्थान
जौनपुर ----- गोमती ----- उत्तर प्रदेश
पटना ----- गंगा ----- बिहार
राजमुंदरी ----- गोदावरी ----- आंध्र प्रदेश
श्रीनगर ----- झेलम ----- जम्मू और कश्मीर
सूरत ----- ताप्ती ----- गुजरात
तिरूचिरापल्ली ----- कावेरी ----- तमिलनाडु
वाराणसी ----- गंगा ----- उत्तर प्रदेश
विजयवाडा ----- कृष्णा ----- आंध्र प्रदेश
वडोदरा विश्वमित्री  गुजरात
मथुरा ----- यमुना ----- उत्तर प्रदेश
औरैया ----- यमुना ----- उत्तर प्रदेश
इटावा ----- यमुना ----- उत्तर प्रदेश
बंगलौर ----- वृषभावती ----- कर्नाटक
फर्रुखाबाद ----- गंगा -----  उत्तर प्रदेश
फतेहगढ़ ----- गंगा ----- उत्तर प्रदेश
कन्नौज ----- गंगा ----- उत्तर प्रदेश
मंगलौर ----- नेत्रवती , गुरुपुरा ----- कर्नाटक
शिमोगा ----- तुंगा नदी ----- कर्नाटक
भद्रावती  ----- भद्रा ----- कर्नाटक
होसपेट ----- तुंगभद्रा ----- कर्नाटक
कारवार ----- काली ----- कर्नाटक
बागलकोट ----- घटप्रभा ----- कर्नाटक
होन्नावर ----- श्रावती  ----- कर्नाटक
ग्वालियर ----- चंबल ----- मध्य प्रदेश
गोरखपुर ----- राप्ती ----- उत्तर प्रदेश
लखनऊ ----- गोमती ----- उत्तर प्रदेश
कानपुर ----- छावनी ----- गंगा उत्तर प्रदेश
शुक्लागंज ----- गंगा ----- उत्तर प्रदेश
चकेरी  ----- गंगा ----- उत्तर प्रदेश
मालेगांव ----- गिर्ना नदी ----- महाराष्ट्र
संबलपुर ----- महानदी ----- ओडिशा
राउरकेला ----- ब्राह्मणी ----- ओडिशा
पुणे ----- मूला , मुथा ----- महाराष्ट्र
दमन  ----- गंगा नदी ----- दमन
मदुरै -----  वैगई ----- तमिलनाडु
तिरुचिरापल्ली ----- कावेरी ----- तमिलनाडु
चेन्नई ----- कौम , अड्यार ----- तमिलनाडु
कोयंबटूर ----- नोय्याल ----- तमिलनाडु
इरोड ----- कावेरी ----- तमिलनाडु
तिरुनेलवेली ----- थमीरबारानी ----- तमिलनाडु
भरूच ----- नर्मदा ----- गुजरात
कर्जत ----- उल्हास ----- महाराष्ट्र
नासिक ----- गोदावरी ----- महाराष्ट्र
महाड ----- सावित्री ----- महाराष्ट्र
नांदेड़ ----- गोदावरी ----- महाराष्ट्र
नेल्लोर ----- पेन्नार ----- आंध्र प्रदेश
निजामाबाद ----- गोदावरी ----- आंध्र प्रदेश
सांगली ----- कृष्णा ----- महाराष्ट्र
कराड ----- कृष्णा , कोयना ----- महाराष्ट्र
हाजीपुर ----- गंगा ----- बिहार

Friday 24 July 2015

प्रमुख देशो के राष्ट्रीय खेल GK Trick Hindi

Post 410

प्रमुख देशो के राष्ट्रीय खेल

इस ट्रिक से आप संसार के मुख्य देशो में से कुछ के राष्ट्रिय खेल आराम से याद रख सकते है। आइये जानते है इस ट्रिक के बारे में। 



Trick:
अमेरिका की बॉल, ब्राजिल-फ्रांस व रूस कि फुटबॉल, मलेशिया-इंडोनेशिया कि बैडमिंटन तथा चीन कि टेबल के साथ-साथ भूटान कि तीरंदाजी और भारत पाक की हॉकी विश्व प्रसिध है.

अमेरिका-------------बेसबॉल
ब्राज़ील---------------फुटबॉल
फ्रांस------------------फुटबॉल
रूस-------------------फुटबॉल
मलेशिया------------बैडमिंटन
इंडोनेशिया----------बैडमिंटन
चीन------------------टेबल टेनिस
भूटान----------------तीरंदाजी
भारत ------------हॉकी
पाकिस्तान  ------ हॉकी

General Knowledge in Hindi Questions

Post 405

General Knowledge in Hindi Questions

1. लोक सभा तथा राज्य सभा की संयुक्त बैठक कब होती है? → संसद का सत्र शुरू होने पर
2. किस व्यक्ति ने वर्ष 1922 में यह माँग की कि भारत के संविधान की संरचना हेतु गोलमेज सम्मेलन बुलाना चाहिए? → मोती लाल नेहरू
3. कांग्रेस ने किस वर्ष किसी प्रकार के बाह्य हस्तक्षेप के बिना भारतीय जनता द्वारा संविधान के निर्माण की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया था? → 1936
4. वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने व्यस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की? → जवाहर लाल नेहरू
5. वर्ष 1942 में किस योजना के तहत यह स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचित संविधान सभा का गठन होगा, जो युद्धोपरान्त संविधान का निर्माण करेगी? → क्रिप्स योजना
6. राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फ़िल्म अभिनेत्री कौन थीं? → नरगिस दत्त
7. संविधान संशोधन कितने प्रकार से किया जा सकता है? → 5
8. कैबीनेट मिशन योजना के अनुसार, संविधान सभा के कुल कितने सदस्य होने थे? → 389
9. संविधान सभा के लिए चुनाव कब निश्चित हुआ? → जुलाई 1946
10. किसी क्षेत्र को ‘अनुसूचित जाति और जनजाति क्षेत्र’ घोषित करने का अधिकार किसे है? → राष्ट्रपति

Advertisements


11. संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया?→ जवाहरलाल नेहरू
12. भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं? → 24
13. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी?→ 9 दिसम्बर, 1946
14. पुनर्गठन के फलस्वरूप वर्ष 1947 में संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी रह गयी? → 299
15. संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया था? → हैदराबाद
16. भारतीय संविधान में किस अधिनियम के ढांचे को स्वीकार किया गया है? → भारत शासन अधिनियम 1935
17. राष्ट्रपति चुनाव संबंधी मामले किसके पास भेजे जाते हैं? → उच्चतम न्यायालय
18. प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था? → जी. वी. मावलंकर
19. पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया? → 20 जुलाई, 1951
20. संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के सम्बन्ध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया? → 1955
21. प्रधानमंत्री बनने की न्यूनतम आयु है? → 25 वर्ष
22. जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ?→ सितम्बर 1946
23. मुस्लिम लीग कब अंतरिम सरकार में शामिल हुई?→ अक्टूबर 1946
24. संविधान सभा की पहली बैठक किस दिन शुरू हुई? → 9 दिसम्बर 1946
25. संविधान सभा का पहला अधिवेशन कितनी अवधि तक चला? → 9 दिसम्बर 1946 से 23 दिसम्बर 1946
26. देश के स्वतन्त्र होने के पश्चात संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई? → 31 अक्टूबर 1947
27. संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया? → सच्चिदानन्द सिन्हा
28. संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष कौन था? → डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
29. संविधान निर्माण की दिशा में पहला कार्य ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ था 22 जनवरी 1947 को यह प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया?→ जवाहर लाल नेहरू
30. भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का चुनाव किया गया था?→ संविधान सभा द्वारा
31. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार, भारत के शासन की सर्वोच्च सत्ता किसमें निहित्त है? → जनता
32. भारत के प्रथम सिख प्रधानमंत्री कौन है? → मनमोहन सिंह
33. प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र देने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं? → मोरारजी देसाई
34. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है? → राष्ट्रपति
35. भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी ‘आत्मा’ की आख्या प्रदान की गयी है? → प्रस्तावना
36. केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? → एर्नाकुलम
37. राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का निर्वाचन कौन करता है? → विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
38. 31वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गयी है? → 545
39. हरियाणा राज्य कब बना था? → 1 नवम्बर, 1966
40. दीवानी मामलों में संसद के सदस्यों को किस दौरान गिरफ़्तार नहीं किया जा सकता? → संसद के सत्र के दौरान, संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन पूर्व तक, संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन बाद तक
41. संघीय मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र देने वाले प्रथम मंत्री कौन थे? → श्यामा प्रसाद मुखर्जी
42. भारत के संपरीक्षा और लेखा प्रणालियों का प्रधान कौन होता है? → भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
43. लोकसभा के अध्यक्ष को कौन चुनता है? → लोकसभा के सदस्य
44. कौन उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनी? → सुचेता कृपलानी

Advertisements



45. प्रथम लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या कितनी थी? → 1874
46. भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री कौन रहे हैं? → सरदार वल्लभ भाई पटेल
47. सबसे लम्बी अवधि तक एक ही विभाग का कार्यभार संभालने वाले केन्द्रीय मंत्री कौन थे? → राजकुमारी अमृत कौर
48. दादरा एवं नगर हवेली किस न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आता है? → मुम्बई उच्च न्यायालय
49. मूल संविधान में राज्यों को कितने प्रवर्गों में रखा गया? → 4
50. लोकसभा की सदस्यता के लिए उम्मीदवार को कितने वर्ष से कम नहीं होना चाहिए? → 25 वर्ष

और पढ़िए 

Thursday 23 July 2015

Bharat Ratna Awardees

Post 404
भारत रतन पुरस्कार विजेता (नाम तथा वर्ष):


45.  मदन मोहन मालवीय (2015)
44. अटल बिहारी वाजपेयी (2015)
43. सचिन तेंदुलकर (2014 )
42. सी एन आर राव (2014 )

41. पंडित भीमसेन जोशी (2009)
40.
कुमारी लता दीनानाथ मंगेशकर (2001)
39.
उस्ताद बिस्मिल्ला खान (2001)
38.
प्रोफेस्सर अमर्त्य सेन (1999)
37.
लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई (1999)
36.
लोकनायक जयप्रकाश नारायण (1999)
35.
पंडित रविशंकर (1999)
34.
श्री चिदम्बरम ने एस (1998)
33.
श्रीमती शंमुखावादिवु सुब्बुलक्ष्मी मदुरै (1998)
32. (
डॉ.) श्री पार्क अवुल जैनुलब्दीन अब्दुल कलाम (1997)
31.
श्रीमती. अरुणा आसाप अली (1997)
30.
गुलजारी श्री लाल नंदा (1997)
29.
श्री जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा (1992)
28.
श्री मौलाना अबुल कलाम आजाद (1992)
27.
श्री सत्यजीत रे (1992)
26.
श्री मोरारजी देसाई रंछोदजी (1991)
25.
श्री राजीव गांधी (1991)
24.
सरदार वल्लभभाई पटेल (1991)
23.
डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर (1990)
22.
डॉ. रोलिह्लाहला नेल्सन मंडेला (1990)
21.
सिल्विया मरुदुर श्री रामचंद्रन (1988)
20.
खान अब्दुल गफ्फार खान (1987)
19.
श्री आचार्य विनोबा भावे (1983)
18.
मदर टेरेसा (एग्नेस गोंक्स्हा टेरेसा) (1980)
17.
श्री कुमारस्वामी कामराज (1976)
16.
वराहगिरी श्री वेंकट गिरि (1975)
15.
श्रीमती इंदिरा गांधी (1971)
14.
श्री लाल बहादुर शास्त्री (1966)
13.
डॉ. पांडुरंग वामन केन (1963)
12.
डॉ. जाकिर हुसैन (1963)
11.
डॉ. राजेंद्र प्रसाद (1962)
10.
डॉ. बिधान चन्द्र रॉय (1961)
9.
श्री पुरुषोत्तम दास टंडन (1961)
8.
डॉ. धोंडे केशव कर्वे (1958)

Advertisements



7.
पं.. गोविंद वल्लभ पंत (1957)
6.
डॉ. भगवान दास (1955)
5.
श्री जवाहरलाल नेहरू (1955)
4.
डॉ. मोक्षगुन्दम विवेस्वरया (1955)
3.
श्री चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (1954)
2.
डॉ. चंद्रशेखर वेंकट रमन (1954)
1.
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1954)

Advertisements

NOte

COpy PAstE On tHIs sITe iS DisABleD As wE ResPEct COpyRIghT