GK in Hindi Questions 3
प्रश्न 21 . किस फल का बीज उसके बाहर की ओर होता है ? (A)मूँगफली
(B)काजू
(C)स्ट्राँबेरी
(D)केला
प्रश्न 22 . ताजमहल किस नदी के किनारे है ?
(A)गंगा
(B)यमुना
(C)कोसी
(D)अन्य कोई
प्रश्न 23 . `मोटापा` किस कारण से होता है ?
(A) आवश्यकता से अधिक खाना
(B)विटामिन 'ए' की कमी
(C) खनिजों की कमी
(D) लवण की बहुतायत
प्रश्न 24 . विश्व मे सबसे जादा चाय का उत्पादन कौन सा देश करता है ?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) चीन
प्रश्न 25 . निम्न में से किस जानवर कि याद्दाश सबसे तेज़ होती है ?
(A) चुहा
(B)डोलफिन
(C)हाँथी
(D)कबुतर
प्रश्न 26 . भारत के किस शासक ने सर्वप्रथम मुहम्मद गौरी को हराया ?
(A) सोलंकी शासक भीम
(B) चौहान शासक पृथ्वीराज
(C) गढवाली शासक जयचंद्र
(D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 27 . बाइनरी संख्याओं में प्रयुक्त होती है
(A) छ: संख्याएँ
(B) तीन संख्याएँ
(C) दो संख्याएँ
(D)चार संख्याएँ
प्रश्न 28 . आगरा का ताजमहल बनवाया था
(A) अकबर ने
(B) शाहजहाँ ने
(C) बाबर ने
(D)अन्य कोई
प्रश्न 29 . लौह सत्म्भ किसने बनाया था
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B)चन्द्रगुप्त II
(C)चन्द्रगुप्त I
(D) अशोक महान
प्रश्न 30 . सबसे पहले ट्रेन किस देश मेँ चली थी ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) इंग्लेँड
(D) अन्य कोई
More Important Links
- General Knowledge in Hindi 1 (प्रश्न 1- प्रश्न 10)
- General Knowledge 2 (प्रश्न 11 - प्रश्न20)
- General Knowledge in Hindi (सामान्य ज्ञान) 4 (प्रश्न 31 - 40 )
- GK in Hindi (सामान्य ज्ञान) 5 (प्रश्न 41 - 50 )
- सामान्य ज्ञान (प्रश्न 61 - 64 )
- January 2015 Current Affairs Top 10 Questions
- General Knowledge (GK) in Hindi - सामान्य ज्ञान
No comments:
Post a Comment